Deoxa Indonesian Channels
Best Viral Premium Blogger Templates

lisensi

Advertisement

" />
, May 01, 2020 WIB
1 इतिहास

अध्याय 3

Advertisement



दाऊद के पुत्र जो हेब्रोन में उस से उत्पन्न हुए वे ये हैं: जेठा अम्नोन जो यिज्रेली अहीनोआम से, दूसरा दानिय्येल जो कर्मेली अबीगैल से उत्पन्न हुआ।
तीसरा अबशालोम जो गशूर के राजा तल्मै की बेटी माका का पुत्र था, चौथा ओदानिय्याह जो हरगीत का पुत्र था।
पांचवां शपत्याह जो अबीतल से, और छठवां यित्राम जो उसकी स्त्री एग्ला से उत्पन्न हुआ।
दाऊद से हेब्रोन में छ: पुत्र उत्पन्न हुए, और वहां उसने साढ़े सात वर्ष राज्य किया; और यरूशलेम में तैंतीस वर्ष राज्य किया।
और यरूशलेम में उसके ये पुत्र उत्पन्न हुए अर्थात शिमा, शोबाब, नातान और सुलैमान, ये चारों अम्मीएल की बेटी बतशू से उत्पन्न हुए।
और यिभार, एलीशामा एलीपेलेत।
नेगाह, नेपेग, यापी।
एलीशामा, एल्यादा और एलीमेलेत, ये नौ पुत्र थे, ये सब दाऊद के पुत्र थे।
और इन को छोड़ रखेलियों के भी पुत्र थे, और इनकी बहिन तामार थी।
10 फिर सुलैमान का पुत्र रहबाम उत्पन्न हुआ; रहबाम का अबिय्याह का आसा, आसा का यहोशापात।
11 यहोशपात का योराम, योराम का अहज्याह, अहज्याह का योआश।
12 योआश का अमस्याह, अमस्याह का अजर्याह, अजर्याह का योताम।
13 योताम का आहाज, आहाज का हिजकिय्याह, हिजकिय्याह का मनश्शे।
14 मनश्शे का आमोन, और आमोन का योशिय्याह पुत्र हुआ।
15 और योशिय्याह के पुत्र उसका जेठा योहानान, दूसरा यहोयाकीम; तीसरा सिदकिय्याह, चौथा शल्लूम।
16 और यहोयाकीम का पुत्र यकोन्याह, इसका पुत्र सिदकिय्याह।
17 ओर यकोन्याह का पुत्र अस्सीर, उसका पुत्र शालतीएल।
18 और मल्कीराम, पदायाह, शेनस्सर, यकम्याह, होशामा और नदब्याह।
19 और पदायाह के पुत्र जरुब्बाबेल और शिमी हुए; और जरुब्बाबेल के पुत्र मशुल्लाम और हनन्याह, जिनकी बहीन शलोमीत थी।
20 और हशूबा, ओहेल, बेरेक्याह, हसद्याह और यूशमेसेद, पांच।
21 और हनन्याह के पुत्र पलत्याह और यशायाह। और रपायाह के पुत्र अर्नान के पुत्र ओबद्याह के पुत्र और शकन्याह के पुत्र।
22 और तकन्याह का पुत्र शमायाह। और शमायाह के पुत्र हत्तूश और यिगाल, बारीह, नार्याह और शपात, छ:।
23 और नार्याह के पुत्र एल्योएनै, हिजकिय्याह और अज्रीकाम, तीन।
24 और एल्योएनै के पुत्र होदब्याह, एल्याशीब, पलायाह, अककूब, योहानान, दलायाह और अनानी, सात।